Post Office Forms Download | India Post Forms Download PDF

1. Post office Saving Bank Forms - 

Form Name (Description) Download
Account Opening Form (All Scheme) Click here
Post office KYC Form Click here
MSSC Account Opening Form Click here
ATM card Net Banking, Mobile Banking Form Click here
Automatic Transfer (Standing Instruction) Click here
Duplicate Passbook Form Click here
SB Account Revival Application form Click here
Post office NEFT/RTGS Form Click here
Post office ECS Form Click here
Extension of RD/TD/PPF/SCSS Account Click here
Account Transfer Form Click here
Nomination add/Change Click here
Death Claim Form (Application for all) 2 Copies Click here
No Nominee Form-15 Letter of Indemnity (witness) Click here
No Nominee Form-14 Letter of Disclaimer (no objection) Click here
No Nominee Form-13 Affidavit (leave will) Click here
Interest Certificate Application form Click here
PPF Loan Form (SB-7C) Click here
Fraud Amount Application form Click here
Application for pledging of form Click here
Cheque book form for POSB Account Click here
Declaration for SSY close on Marriage Click here
DBT to POSB form Click here
Install "POSTAL DOST" APP Click here

2. Postal Life Insurance (PLI- RPLI Forms) 

Form Name (Description) Download
PLI ECS Form for Any Bank Account Auto Debit (ECS)  Download
PLI NEFT Form Download
Policy Revival Form Download
PLI Proposal New 4 Pages Download
Self Declaration Extended Clientele of PLI Download
RPLI Proposal Form Download
PLI Duplicate Passbook HINDI Download
PLI Duplicate Passbook English Download
PLI RPLI Nomination Form Download
PLI RPLI Name Change Form Download
Auto Debit From POSB Download
Good Health Certificate PDF format Download
Good Health Certificate Word Format Download

3. IPPB Forms- 

Form Name (Description) Download
PMJJBY Claim form   Click here
IPPB Account Closure Form Click here
IPPB Death Claim form without Nominee Click here
IPPB Death Claim Form with Nominee Click here
IPPB BC Registration Form Click here
IPPB TATA GAG Medical Claim Form Click here
IPPB TATA GAG Accident Claim Form Click here

Install Our App POSTAL DOST - Play Store Link

4. Other Forms- 

Form Name (Description) Download
Send 2000 Notes to RBI with the Postmaster Sign form  Download
Send 2000 Notes to RBI without a Sign Download
Aadhar Enrollment Form 5-18 Years Download
APY Premature Exit Form Download
Form 15 G Download  Download
Form 15 H Download Download
More Coming Soon Click here


Download Our app "Postal Dost" for Easy Reach (Play Store)



Thank You


Post office interest certificate- Issuance of interest certificate for National Savings Certificate – SB Order No. 17/2023

 A certificate of annual accrual of interest should be issued by the accounts office, on demand, to the account holder”

Charge- FREE 

Download Order and Performa 👇👇

        This is to certify an amount of ₹ ____________ has accrued as interest for the year _________ on National Savings Certificate (VIII Issue and IX Issue) particularized below standing in the name of Shri/Smt. ________________________________ at this post office.

Sl. No.Savings Certificate Number / NSC Account NumberDate of Issue / Date of opening of accountDeposit Amount in ₹Interest accrued in ₹
Total

Date Stamp of Post Office

Signature of Postmaster/Sub Postmaster

Hello, I am Your Postal Dost, Just wait 7 seconds.

Postal Dost

Post office NEFT Form कैसे भरे? How to fill Post office neft form | NEFT form download post office |

    Post office neft सुविधा 1 मई 2022 से शुरू हो गई है तो यदि आपको पोस्ट ऑफिस से बैंक अकाउंट में NEFT (neft from post office to bank) करवाना है तो आपको तीन ऑप्शन यहाँ मिलते है जिसमे पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग और पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग में आपको ऑनलाइन नेफ्ट की सुविधा मिल जाती है,(इसमें अभी शुरू नहीं किया है ) लेकिन आपकी पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं है तो आप पोस्ट ऑफिस  काउंटर से भी नेफ्ट करवा सकते है।  इसके लिए आपको Post office neft form भरकर देना होगा। Post office neft transfer time पोस्ट ऑफिस काउंटर टाइम के अनुसार रहेगा। पोस्ट ऑफिस में NEFT/RTGS के साथ ही post office neft code यानि पोस्ट ऑफिस का IFSC code - IPOS0000DOP भी आ गया है। ये Post office IFSC code आपको bank to post office neft करते समय काम में लेना है।  

    NEFT to post office account के लिए आपको सम्बंधित बैंक ब्रांच या बैंक की मोबाइल बैंकिंग में ऑप्शन मिल जायेगा।  Post office neft charges  के के लिए आप यहाँ क्लिक कर हमारा लेख पढ़ सकते है।  

Post office NEFT Form कैसे भरे?  (How to fill Post office neft form)

    Indian post office neft form एक पेज का फॉर्म है जिसे आप आसानी से भर सकते है।  इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  Post office NEFT RTGS दोनों के लिए एक ही फॉर्म है।   

Read More- NEFT in Post office | पोस्ट ऑफिस NEFT/ RTGS- Process, Charges & Limit

    NEFT from post office के लिए आपको इस फॉर्म में NEFT Beneficiary Detail भरनी होगी। जिसको आप पैसा भेज रहे है उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, उसका एड्रेस, बैंक नाम और बैंक IFSC कोड लिखना होगा। उसके नीचे सैंपल फॉर्म की तरह अमाउंट अंको और शब्दों में लिखना होगा।  Remitter's Detail में आपको अपना नाम, आपका पोस्ट ऑफिस बचत खाता नंबर लिखकर पोस्ट ऑफिस काउंटर पर देना होगा। ये फॉर्म पोस्ट ऑफिस से बैंक खाते में नेफ्ट के लिए है। (neft through post office) बैंक से पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन ट्रांसफर (neft transfer to post office account) के लिए आपको बैंक का NEFT फॉर्म भरना होगा।  



डाउनलोड पोस्ट ऑफिस NEFT फॉर्म  (Download Post office NEFT Form)-

 ये Post office Neft Form आपको पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा या आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  

CLICK Here to DOWNLOAD NEFT FORM (PDF)


Follow Postal Dost


Tags: post office bank neft | neft to post office ppf account | post office neft transfer | neft in post office | neft in post office account | is neft facility available in post office | neft post office | post office neft form | post office rtgs form | post office form | post office form download | neft form download | neft form pdf | india post neft form | neft form download post office | indian post office neft form | neft mandate form post office | 

पोस्ट ऑफिस खाता बंद कैसे कराये (All Scheme) | Post office account close application Form | SB-7A

        पोस्ट ऑफिस में कोई भी स्कीम में जब आप पैसा जमा करवाते है तो उस खाते का समय पूरा होने पर उसको बंद करवाने के लिए एक फिक्स प्रक्रिया होती है। Post office account band karne ke liye application फॉर्म की जगह आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है। इस Post office account close application फॉर्म को SB-7A कहा जाता है। ये फॉर्म डाकघर के सभी स्कीम के खातों को बंद करने के काम आता है। जैसे पोस्ट ऑफिस आरडी खाता, पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Benefits), पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम, पोस्ट ऑफिस SCSS Scheme Account, पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि खाता, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम, NSC, PPF(Public Provident Fund) और KVP.

पोस्ट ऑफिस खाता बंद करने का फॉर्म (Post office account close application in hindi / Post office account closure form )-

        ऊपर बताये अनुसार Post office me account band karne ke liye application की जगह एक साधारण SB-7A Form भरकर देना होता है। ये फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस से फ्री में मिल जाता है। सभी स्कीम के साथ post office rd account close के लिए भी यही फॉर्म काम आएगा।

पोस्ट ऑफिस खाता बंद कैसे कराये ? (How can I close my post office account)

        Post office savings scheme में कोई भी खाता बंद करवाने के लिए आपको उस खाते की पासबुक, बचत खाते की पासबुक या ECS फॉर्म, कोई एक ID प्रूफ और अकाउंट बंद करने का फॉर्म (post office account closing form) देना होता है। आपका कोई भी खाता होम ब्रांच में 15 मिनट से लेकर 1 घंटे में बंद हो जायेगा।

पोस्ट ऑफिस खाता ऑनलाइन कैसे बंद करे ? (Post office account close online)

        अगर आपने पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग ले रखी है तो आप Post Office Time Deposit (FD) और Post Office Recurring Deposit (RD) खाता ऑनलाइन बंद कर सकते है। लेकिन अन्य खातों को ऑनलाइन बंद करने की सुविधा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस खाता बंद करने का फॉर्म कैसे भरे? (post office account closing letter format)

        यह बहुत ही आसान है। कुछ आवश्यक डिटेल लेकर आप आसानी से इसे भर सकते है। एक तरफ से फॉर्म भरकर आपको पोस्ट ऑफिस में दे देना है। फाइनल अमाउंट की कैलकुलेशन होने पर आपको receipt वाला portion भरना है। नीचे आपको सैंपल फॉर्म दिया हुआ है।

पोस्ट ऑफिस अकाउंट क्लोज सैंपल फॉर्म (post office account closing application)

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाये। 

डाकघर खाता बंद का फॉर्म डाउनलोड (Post office account closure form download)

  ये फॉर्म आपको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। सभी पोस्ट ऑफिस में आसानी से यह उपलब्ध है।  


Thanks 
Postal Dost

Useful Tags : post office close by me | post office account closed | how to close post office rd account | post office account closure letter | post office a/c closure form | close post office investment account | post office account closure | post office account closure application | indian post office account closure form |

SB-7C Form फॉर्म को कैसे भरते है ? PPF Loan Application form for Post office | RD Loan Form | SSA withdrawal Form

        Post office PPF, RD, SSA खाते से विड्रॉल या लोन लेने के लिए आपको SB-7C फॉर्म भरकर देना होता है। ये फॉर्म public provident fund लोन (PPF Loan) /खाता पूरा होने से पहले निकासी (PPF withdrawal Form), Post office RD withdrawal before maturity, RD loan application और सुकन्या समृद्धि योजना (SSA Account) में विड्रॉल (SSA Withdrawal) करने के काम आता है। तो आइये जानते है कि इस ppf loan application form फॉर्म को कैसे भरते है ?




        SB 7C form और Post office withdrawal form अलग अलग होते है। इसको RD loan form भी कहते है। Sukanya samriddhi yojana money withdrawal के लिए भी ये फॉर्म ही आपको भरकर देना पड़ेगा।

सैंपल फॉर्म (Sample SB-7C form / PPF withdrawal form kaise bhare)  -

        नीचे आपको एक सैंपल फॉर्म दिया हुआ है। जिससे आप आसानी से फॉर्म को भर पाएंगे -
PPF Loan Form Download - Click here to Downlaod SB -7C



Thank You
Postal Dost
Blogger | YouTuber | Google News |

Tags: apply for a rd loan | rd loan in post office | ppf withdrawal before maturity | ppf amount withdrawal | withdrawal from ppf account | post office fill up | how to fill post office withdrawal form | how to apply for ppf loan | ppf loan application form | how to apply for ppf loan | sb 7c form | rd loan application | apply for a rd loan | rd loan form | 

सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म कैसे भरे? Sukanya Samriddhi Account form fill up | SSA Form filling

        पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना हो या किसी और स्कीम में बच्चे के नाम से खाता खुलवाना हो तो फॉर्म को कैसे भरते है। ssa form filling और post office minor account opening form fill करने की प्रक्रिया एक समान है। इसीलिए इस सैंपल ssa form fill up से आप Minor Account (post office account opening for minor) के लिए काम में ले सकेंगे।

सुकन्या समृद्धि खाता का फॉर्म कैसे भरे ? (how to fill sukanya form)

        Sukanya samriddhi account form fill up बहुत ही आसान है, इसके लिए आपके पास अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। बाकी Detail आपके डॉक्यूमेंट से आपकी भरी जाएगी। Post office account for minor और SSA Account दोनों में नॉमिनेशन करवाना जरुरी है। नॉमिनेशन आप किसी भी बना सकते है। sukanya samriddhi form fill up करते समय एड्रेस पार्ट में आपका यानि माता या पिता का एड्रेस डिटेल ही आपको भरना है।


फोटो और हस्ताक्षर किसके होंगे ? (sukanya form bharne ka tarika) -

        इस sukanya samriddhi account form filling format में फोटो माता या पिता की ही लगती है। और Signature भी माता या पिता के ही होंगे। आपको अपनी बेटी या Minor children को पोस्ट ऑफिस ले जाने की जरुरत नहीं है।

Documents - Minor account opening in post office /sukanya form fill up

        sukanya yojana application form और बच्चे का खाता (पोस्ट ऑफिस minor account opening) खुलवाने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स साथ में लगाने होंगे -

        1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड

        2. माता या पिता या लीगल अभिभावक (Parents/ Guardian) का पहचान और पत्ते का कोई प्रूफ जैसे पैन कार्ड , आधार कार्ड।

सुकन्या समृद्धि खाता का सैंपल फॉर्म (sukanya samriddhi account form post office - Sample)

 आपकी सुविधा के लिए हमने सैंपल फॉर्म को अलग अलग फोटो में अपलोड  किया है।  जानकारी पसंद आये तो हमें फॉलो करे। 




धन्यवाद - 
आपका - पोस्टल दोस्त 
YouTuber || Blogger || Google News Publisher || 


Tags : how to fill ssa form in post office in tamil |  sukanya form hindi | sukanya form pdf | sukanya form post office | sukanya form online | sukanya form yojana | sukanya form kaise bhare | sukanya form ke bare mein jankari | sukanya form ke bare mein bataiye | sukanya form download | sukanya samriddhi yojana form download post office | sukanya form filling | sukanya samriddhi form how to fill | sukanya form kaise bhare 2022 | sukanya samriddhi form kaise bhare | 

पोस्ट ऑफिस से पैसे कैसे निकाले | Post office withdrawal form fill up | Download

पोस्ट ऑफिस से पैसे कैसे निकाले (Post office se paise kaise nikale)-

    पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के बचत खाते से पैसे निकालने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है। ये फॉर्म आपको खुद ही भरना होता है। जब भी आप पोस्ट ऑफिस काउंटर पर जाते है तो आपको ये post office paise nikalne ka form दे दिया जाता है। और आप दूसरे लोगो का मुँह देखने लगते है और चाहते है कि कोई आपका ये post office withdrawal form भर दे, तो अब हम आपको मदद करेंगे। आज के बाद आप स्वयं ही ये पोस्ट ऑफिस विड्राल फॉर्म आसानी से भर पाएंगे और पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस निकासी सीमा (post office withdrawal limit ) -

    Post office withdrawal rules के अनुसार आप होम ब्रांच से कितना ही पैसा एक साथ निकाल सकते है। 50,000 ये ज्यादा पैसा निकालने पर आपको PAN card नंबर लिखना होगा। होम ब्रांच के अलावा भी आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसा निकाल सकते है। लेकिन यहाँ पर प्रति दिन की 50000 की लिमिट (post office withdrawal limit per day) रहेगी। इस withdrawal form के साथ पासबुक देना अनिवार्य है।


पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरे ?(post office withdrawal form fill up)

    पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने के लिए आपको post office withdrawal form भरकर देना होता है। वैसे पोस्ट ऑफिस द्वारा एटीएम की सुविधा भी दी जाती है। इस फॉर्म में आपको अपना पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post office Saving Account) नंबर, अमाउंट, दिनांक और अमाउंट निकालने के बाद बैलेंस अमाउंट लिखना होता है। डाकघर बचत खाते में मिनिमम 500 पीछे बैलेंस रहना जरुरी है।
    एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी ये फॉर्म भरना होता है।  


    इस फॉर्म को भरने के लिए आप नीचे दिए गए सैंपल विड्राल फॉर्म को देख सकते है- और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारा यूट्यूब वीडियो देख सकते है।  


Download Post office Withdrawal Form (SB-7) in PDF- 



Your's

Tags : post office withdrawal form sb-7a pdf | post office withdrawal form fill up 2022 | Post office paise nikalne ka form | post office sb-7 form | Post office withdrawal slip fill up | 

पोस्ट ऑफिस जमा पर्ची कैसे भरे ? How to fill Post office Deposit slip New

पोस्ट ऑफिस जमा पर्ची कैसे भरे? (how to fill post office deposit slip) -

       डाकघर हो या बैंक, जब भी पैसा जमा करवाना होता है तो एक Deposit slip/ डिपोजिट फॉर्म भरकर देना होता है। ज्योंही काउंटर पर Post office Deposit slip/ जमा पर्ची दी जाती है तो अधिकांश लोग टेंशन में आ जाते है कि अब इस फॉर्म को कैसे भरे?
      तो हमने आपकी इस Post office Deposit form fill up समस्या का समाधान कर दिया है। नीचे दिए गए सैंपल Post office Deposit form से आप आसानी से इस Post office Deposit Challan को भर पाएंगे। इस सैंपल फॉर्म के अलावा आपको कुछ भी नहीं भरना है। जिस स्कीम में पैसा जमा करा रहे है केवल उस पर टिक करना है। बाकि बची लाइने पोस्ट ऑफिस काउंटर स्टाफ द्वारा फिल की जाएगी। पोस्ट ऑफिस जमा पर्ची के दो पार्ट होते है। दोनों तरफ से आपको फॉर्म को भरकर देना होता है, जिसमे से आपको काउंटरफॉइल वापस दे दी जाती है।


          पोस्ट ऑफिस जमा पर्ची में आपको अपना खाता नंबर, नाम, दिनांक, जमा राशि अंको के साथ शब्दो में भी लिखना होता है। आप इस फॉर्म हिंदी में भी भर सकते है। खाता नंबर और नाम में विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
        पोस्ट ऑफिस में cash जमा करने या cheque जमा करने के लिए एक ही फॉर्म होता है। आपकी सुविधा के लिए हमने cheque deposit का सैंपल फॉर्म भी नीचे दे दिया है।  

पोस्ट ऑफिस जमा फॉर्म से चार काम किये जाते है - 

    1. जब भी आपको नया खाता किसी भी Post office Savings Scheme में खुलवाना होता है तो खाता खोलें के फॉर्म के साथ ये फॉर्म भी देना होता है।  (Post office New Account Opening)
    2. पोस्ट ऑफिस की सभी बचत स्कीम में पैसा जमा करवाने के लिए। (Cash Deposit in Post office Schemes) 
    3. पोस्ट ऑफिस  खाते में चेक जमा करने के लिए।  (Post office Cheque Deposit form)
    4. पोस्ट ऑफिस में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए। (Fund transfer in Post office Accounts)


1. सैंपल फॉर्म CASH- How to fill up post office deposit form (Sample Form for Cash Deposit) - 


2. सैंपल फॉर्म Cheque- How to fill up post office deposit form (Sample Form for Cash Deposit) - 


Post office KYC फॉर्म  कैसे भरे ? और KYC form Download

Post office Deposit Form Download - (Post office deposit slip download)



Thank You
Yours Postal Dost
YouTube || Blogger || 100% Right Information

Tags : post office rd deposit slip | post office deposit form fill up 2022 | post office cash deposit form pdf | deposit form in post office | deposit form of post office | post office deposit form sb 103 | postal deposit form |

बैंको की तरह पोस्ट ऑफिस से मिलेगा Interest Certificate | Post office Interest certificate application

    कस्टमर की मांग को मानते हुए अब पोस्ट ऑफिस से भी आपको वित् वर्ष (financial Year) के अनुसार POSB Interest certificate मिल सकेगा। जो लोग इनकम टैक्स फाइल (Income Tax Return) करते है उन लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। क्योकि आज से पहले सारा ब्याज अलग अलग जोड़ना होता था और सभी पासबुक अपने चार्टेड अकाउंटेंट को देनी होती थी। अब एक ही सर्टिफिकेट में सभी खातों के ब्याज की जानकारी मिल जाएगी। उस अवधि में बंद हुए खातों का विवरण भी इसमें मिल जायेगा।  

कैसे मिलेगा पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट ? (How to get interest certificate from Post Office)

    पोस्ट ऑफिस से यह Interest earned certificate लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन (interest certificate application) देनी होगी। इस एप्लीकेशन फॉर्मेट (Post office interest certificate and tds certificate application form) को आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन में आपको केवल नाम और अपनी कस्टमर आईडी (Post office CIF ID / Post office Customer ID) लिखनी होगी। यह प्रमाण पत्र आपको तुरंत ही दे दिया जायेगा।


कहाँ से मिलेगा ब्याज प्रमाण पत्र ? (how to get interest certificate from post office online)

    पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट को किसी भी CBS (ऑनलाइन) पोस्ट ऑफिस से ले सकते है। अलग अलग पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होने पर भी एक ही कस्टमर आईडी से खुले खातों का ब्याज इस सर्टिफिकेट में आ जायेगा। इस को आप ऑनलाइन डाउनलोड (post office interest certificate download) नहीं कर पाएंगे। अगर भविष्य में Post office interest certificate online download की सुविधा दी जाएगी तो हम आपको सूचित कर देंगे इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेवे। इस सर्टिफिकेट को लेने के लिए कस्टमर को खुद पोस्ट ऑफिस जाना जरुरी होगा। किसी अन्य को ये सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकेगा।

 

पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म (Post office interest certificate application form Download)

    पोस्ट ऑफिस से Interest Certificate प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रार्थना पत्र देना होगा। जिसमे आपकी कुछ जानकारी और किस वित् वर्ष का Interest सर्टिफिकेट चाहिए वो लिखकर अपने हस्ताक्षर करके देना होगा।  इस फॉर्म को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है।  इस सर्टिफिकेट में आपका नाम, अकाउंट नंबर, स्कीम, ब्याज, बैलेंस और टीडीएस की जानकारी होगी।  

DOWNLOAD APPLICATION FORM (PDF)-



डाकघर ब्याज प्रमाण पत्र चार्ज (post office interest certificate charges)

    वर्तमान में पोस्ट ऑफिस द्वारा ये सर्टिफिकेट फ्री में दिया जायेगा। अतः आपको कोई चार्ज नहीं देना है।  

Thank

Tags: interest certificate download post office | interest certificate definition | fd interest certificate | interest certificate example | interest certificate explained | interest certificate explanation | | | interest certificate from post office| get interest certificate india post | generate interest certificate post office | interest certificate post office online | |

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म | PMJJBY death claim form for IPPB

        प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दावा राशि कैसे मिलेगी (PMJJBY Death claim procedure in IPPB), जानते है आज के लेख में और साथ ही आपको फॉर्म को भरना भी सिखाएंगे -
इस महत्वपूर्ण लेख में -
1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (pm jeevan jyoti bima yojana)
2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim rules)
3. PM जीवन ज्योति डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document and claim process of pmjjby)
4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (PMJJBY Death claim form Fill)
5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (pmjjby death claim form pdf)

1. PMJJBY की संक्षिप्त में जानकारी (Jeevan Jyoti Bima Policy) 

    इस PMJJBY योजना में 330 रूपए में 2 लाख का बीमा कवर मिलता है। जिसमे मौत का कारण कुछ भी हो सकता है। जबकि PMSBY में केवल एक्सीडेंट से डेथ होने पर ही दो लाख का क्लेम (pmjjby death claim amount) मिलता है। इस योजना में आप कभी भी अप्लाई कर सकते है। लेकिन रिन्यूअल प्रीमियम प्रतिवर्ष 31 मई को आपके खाते से आटोमेटिक कटेगा। और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। 18  से 50 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस योजना में भाग ले सकता है।  

2. मृत्यु दावा की प्रक्रिया (pmjjby death claim criteria)

    अब महत्वपूर्ण है कि हमें इस बीमा योजना (pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana) में बीमाधारक की मृत्यु होने पर दावा करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए। अगर आपको पता होगा तो आप अपने पड़ोसी, रिश्तेदार की भी मदद कर पाएंगे। इस योजना में पहली बार बीमा शुरू होने के 45 दिन में सामान्य मृत्यु होने पर कोई क्लेम नहीं मिलता है। जबकि एक्सीडेंटल डेथ होने पर इस योजना में क्लेम के लिए कोई शर्त नहीं है। इस जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम करने के निम्न दस्तावेज के साथ अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा।  इस लेख केवल IPPB अकाउंट पर PMJJBY के क्लेम प्रोसेस के बारे में बात करेंगे। पोस्ट ऑफिस और अन्य बैंक में लगभग समान प्रक्रिया है।  उसके लिए यहाँ क्लिक करे।  

3. PMJJBY डेथ क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document for Jeevan jyoti bima claim) 

    Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana claim के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट अपने बैंक में जमा करवाने होंगे -
1. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म (Jeevan Jyoti bima Claim form Duly Completed)
2. पॉलिसीधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate of Depositor )
3. दावाकर्ता /नॉमिनी का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड (Nominee ID and Address Proof)
4. नॉमिनी का बैंक का विवरण और उसका प्रूफ जैसे पासबुक या कैंसिल चेक (Nominee Bank Detail Proof – Cancel Cheque or Passbook)
5. पॉलिसी बांड - ये कस्टमर के मोबाइल पर आता है नहीं तो ब्रांच से मिल जायेगा (Policy Document - If Not available Contact IPPB Branch) (message on Customer Mobile)

4. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म को कैसे भरे (Jeevan jyoti bima yojana claim form fill up)
    पीएमजेजेबीवाई योजना के डेथ क्लेम का IPPB में एक पेज का फॉर्म है। जिसको आप नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की सहायता से आसानी से भर सकते है। किसी प्रकार की समस्या है तो यहाँ क्लिक करके यूट्यूब पर वीडियो देख लीजिये।  फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक अंत में दी गयी है।  


5. PMJJBY मृत्यु दावा फॉर्म डाउनलोड लिंक (Download PMJJBY Claim Form PDF)

    
Thank you
#PostalDost

pmjjby death claim status | pmjjby death claim age limit | pmjjby death claim eligibility | pmjjby claim period after death | jeevan jyoti bima form kaise bhare | jeevan jyoti bima yojana | pmjjby claim time limit after death | claim of pmjjby | how to claim under pmjjby | jeevan jyoti bima scheme| jeevan jyoti bima 330 |

Post office ATM block Kaise kare | पोस्ट ऑफिस एटीएम कैसे बंद होगा ?

    अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस का एटीएम कार्ड (Post office Debit Card) है या लेने वाले है तो ये आर्टिकल आपके काम का है। आज हम जानते है कि Post office Debit Card / Post office ATM  को ब्लॉक करने या पोस्ट ऑफिस एटीएम को बंद (Post office ATM Closure) करने की प्रक्रिया के बारे में - 

क्या

    आपका पोस्ट ऑफिस एटीएम गुम हो गया है।  (post office atm card lost) 

    या आप पोस्ट ऑफिस एटीएम पर लगने वाले चार्जेज के कारण एटीएम बंद करवाना चाहते है।  (Charges on Post office ATM card) 

(पोस्ट ऑफिस एटीएम के सभी चार्जेज के लिए यहाँ क्लिक करे )

डाकघर के एटीएम को बंद करने के दो तरीके हैं - (Post office atm card block Kaise kare)

1. ऑनलाइन / हेल्पलाइन ( how to block post office debit card ) 

2. ऑफलाइन - फॉर्म भरकर (how to block my post office atm card - Post office ATM Form fill up )


1. ऑनलाइन / हेल्पलाइन ( How to block post office atm card online / Post office atm card helpline)

    आप POSB एटीएम को ऑनलाइन ब्लॉक नहीं कर सकते। नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में आपको अभी तो कोई ऑप्शन इसके लिए नहीं मिलता है। लेकिन आप अपने एटीएम को पोस्ट ऑफिस एटीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके ब्लॉक कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर ( Post office atm block number ) नीचे दिए गए है।  हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर और एटीएम नंबर यदि है तो तैयार रखे। 

1800 425 2440

2. ऑफलाइन - फॉर्म भरकर (how to block post office atm card) 

    यदि पहले तरीके से आप एटीएम को बंद नहीं कर पा रहे है तो आप इस ऑफलाइन प्रोसेस से अपने एटीएम को ब्लॉक या बंद करवा सकते है। इस प्रक्रिया में आपको वो ही फॉर्म भरना है जो कि हम एटीएम लेते वक़्त भरते है यानि एटीएम लेने और बंद करवाने का फॉर्म एक ही है। इस फॉर्म को आप दी गयी डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। इस फॉर्म में आपको पोस्ट ऑफिस एटीएम को 'ATM card Hot-listing/ closure requset' के कॉलम में अपने एटीएम के लास्ट चार नंबर लिखकर (if Available) ये फॉर्म अपने किसी भी नज़दीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करवाना है। Post office ATM Card गुम होने की दशा में ध्यान दे कि पोस्ट ऑफिस द्वारा तुरंत आपका Post office card बंद कर दिया या नहीं। इस फॉर्म को नीचे दिए गए India Post ATM Form (Sample Form) से आप आसानी से भर सकते है।  



Follow us and Subscribe on Youtube for Videos - POSTALDOST 


Tags: how to unblock post office atm card | post office bank card stolen | how to block post office debit card | india post atm card block | post office atm block |

Post office KYC फॉर्म कैसे भरे ? और KYC form Download - Postal Dost

    अगर आपका पोस्ट ऑफिस में कोई अकाउंट है या नया अकाउंट ओपन करवाने जा रहे है तो आपको इस Post Office New/ Change KYC form के बारे में जरूर पता होगा। तो आज हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी देंगे और साथ आपकी समस्या कि Post office kyc form kaise bhare का समाधान भी कर देंगे। आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिल जाएगी। 
इस लेख में हम जानेंगे - 
  1. पोस्ट ऑफिस केवाईसी कब भरे ?
  2. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कैसे भरे ?
  3. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कहाँ से मिलेगा ?

1. पोस्ट ऑफिस KYC Form कब भरते है ? (Post office KYC form how to fill)

    1. खाता खुलवाते समय - यदि आप पोस्ट ऑफिस के नए कस्टमर है तो आपका अपना पहला खाता खुलवाते समय यह KYC Form fill करके देना होगा। यदि आपका खाता पुराना है और उसमे आपकी KYC update नहीं है तो भी आपको यह Post office KYC Update Form भरकर जमा करवाना होता है। एक बार आपकी kyc अपडेट होने के बाद किसी भी प्रकार के अकाउंट  के लिए आपको ये फॉर्म और KYC Documents वापस देने की जरुरत नहीं है।  केवल पोस्ट ऑफिस CIF नंबर बता देने से काम बन जायेगा।  
    2. दूसरा जब आप अपनी फोटो या सिग्नेचर अपने अकाउंट में अपडेट या चेंज करवाना चाहते है तो भी आपको यह Post office kyc form annexure 1 भरकर जमा करवाना होगा। 
    3. अगर आपका बचत खाता साइलेंट हो जाता है तब भी Post office Saving Acount Revival के समय आपको रिवाइवल एप्लीकेशन के साथ Post office kyc application form भरकर जमा करवाना होता है।  अगर आप अपने साइलेंट अकाउंट को रिवाइवल करवाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके Silent Account Revival पूरी जानकारी और फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। 


2. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कैसे भरे ? (Post office kyc form sample)

    पोस्ट ऑफिस KYC Form को भरना बहुत आसान है।  इस फॉर्म में आपका नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका पता और मोबाइल नंबर जैसी सूचनाए भरनी होती है।  आप नीचे दिए गए सैंपल फॉर्म की सहायता से इस KYC Form को भर पाएंगे।  और अधिक मदद के लिए आप इसका वीडियो यूट्यूब पर देख सकते है।  वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।  

3. पोस्ट ऑफिस KYC फॉर्म कहाँ से मिलेगा ? (Post office kyc form online)

    पोस्ट ऑफिस के वाई सी फॉर्म को अपने पोस्ट ऑफिस से ले सकते है। और आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है। 






Thanks 

Tags: post office kyc form how to fill | post office KYC form fill up | post office kyc form in hindi | post office bank kyc form | post office KYC form online |post office kyc form download | how to fill up post office kyc form | post office KYC form for ppf | post office rd kyc form | 

Post office Account Revival Form || Process, Charge के साथ पूरी जानकारी

    नमस्कार ! क्या आपको पता है कि बैंको की तरह ही पोस्ट ऑफिस बचत खाते में भी लम्बे समय तक लेनदेन नहीं करने पर आपका खाता साइलेंट या मृत हो जाता है। अगर नहीं तो आज जान लीजिये कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट कब हो जाता है साइलेंट और कैसे होगा पुनः चालु । कौन कौन से दस्तावेजों और फॉर्म की जरुरत होगी और कैसे उस फॉर्म को भरते है। और अंत में फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक भी दी गयी है।  

इस महत्वपूर्ण लेख में-

  1. पोस्ट ऑफिस का अकाउंट साइलेंट कब हो जाता है? (silent account in post office) 
  2. अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में क्या अंतर है ? (Post office Account close and Silent Account) 
  3. पोस्ट ऑफिस का अकाउंट ऑटोमैटिक कब बंद हो जाता है ? (Post office Account automatic close)
  4. डाकघर बचत खाते को वापस चालु कैसे करे ? (revival of silent account )
  5. पोस्ट ऑफिस अकाउंट रिवाइवल का चार्ज कितना है ? (Post office account revival charges)
  6. रिवाइवल एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे फिल करे ? (How to fill post office revival form)
  7. रिवाइवल के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? (Document for silent account revival) 
  8. रिवाइवल के लिए KYC फॉर्म को कैसे भरे ? (How to fill post office Kyc Form)
  9. रिवाइवल एप्लीकेशन कहाँ से मिलेगा ? (Download post office silent account revival form)
  10. पोस्ट ऑफिस KYC form Download कैसे करे ? (Post office KYC form Download )
  11. रिवाइवल में कितना समय लगेगा? (How many days to get silent account revival) 


पोस्ट ऑफिस का अकाउंट साइलेंट कब हो जाता है? (Post office Silent Account)

    यदि आप अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post office Saving Account - POSB) में लगातार 3 वित्त वर्ष तक कोई भी लेनदेन (Transaction) नहीं करते है तो आपका खाता साइलेंट हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केवल बचत खाता ही साइलेंट होता है। साथ ही सालाना ब्याज, MIS Account, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (Post office Time Deposit) का ऑटोमैटिक जमा होने वाला ब्याज सिस्टम लेनदेन (System Transction) में गिना जायेगा और उसके आधार पर आपका खाता एक्टिवेट नहीं रहेगा। आपके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का नकद लेनदेन (Cash transaction) और ऑनलाइन किया गया लेनदेन एक्टिव लेनदेन में गिना जायेगा और आपका खाता साइलेंट नहीं होगा। इसीलिए जरुरी है 3 वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च ) में कम से कम एक लेनदेन अपने खाते में आप करें।

अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में क्या अंतर है ? (Account Close & Silent)

    अकाउंट साइलेंट और अकाउंट क्लोज में बहुत अंतर है। साइलेंट में आपका खाता सिस्टम में ओपन रहता है केवल लेनदेन में रोक लग जाती है। जबकि अकाउंट क्लोज में सिस्टम द्वारा आपका खाता बंद (Post office Account Closed) कर दिया जाता है जो कि किसी भी दशा में वापस ओपन नहीं किया जा सकता है। आपको एक नया अकाउंट ओपन करवाना होता है। और आप उस अकाउंट पर अपना हक़ खो देते है।


पोस्ट ऑफिस का अकाउंट ऑटोमैटिक कब बंद हो जाता है ? (POSB Auto Close)

    अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस जो कि अभी 500 रूपए है, नहीं होता है तो प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को उसमे में से चार्ज काट कर बैलेंस जीरो होने पर आपका खाता सिस्टम में क्लोज कर दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर वीडियो देखे। जबकि अकाउंट साइलेंट होने पर कोई चार्ज नहीं काटा जाता है आपके पास उसको रिवाइवल करके चालू करवाने का ऑप्शन हमेशा रहता है और जमा पूंजी पर ब्याज भी मिलता रहता है।

डाकघर बचत खाते को चालु कैसे करे ? ( Post Office Silent Account Revival )

    यदि आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 रूपए है और लेनदेन नहीं करने की वजह से अकाउंट मृत (silent ) हो जाता है आप इसको पुनर्जीवित करा सकते है। इसके लिए आपको एक रिवाइवल एप्लीकेशन (application for revival of post office account) भरकर अपने पोस्ट ऑफिस में देनी होगी। इसके साथ आपको अपने खाते की पासबुक, एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड) और एक KYC updation फॉर्म देना होगा। इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स और पासबुक सम्बंधित हेड पोस्ट ऑफिस में भेज दिए जायेंगे और आपका खाता पंद्रह दिन में रिवाइवल हो जाता है और आपको अपने पोस्ट ऑफिस से आपकी पासबुक कलेक्ट करनी होगी। और तुरंत उसमे लेनदेन करना होगा।

पोस्ट ऑफिस अकाउंट रिवाइवल का चार्ज कितना है ? (Silent Account Revival charges)

    पोस्ट ऑफिस साइलेंट अकाउंट को रिवाइवल करने का कोई चार्ज नहीं है। लेकिन कई बार पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा आपके खाते  में जमा करने हेतु पैसा लिया जाता है। जिससे कि आपका अकाउंट वापस 1 अप्रैल को साइलेंट नहीं हो जाए। तो किसी भी प्रकार का पैसा लेने पर आप कन्फर्म जरूर करे। साथ ही KYC फॉर्म में मोबाइल नंबर जरुर लिखे जिससे आपके खाते में होने वाले लेनदेन के बारे में आपको जानकारी SMS के माध्यम से मिलती रहे। 

रिवाइवल एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे फिल करे ? (Post office Silent Account revival form)

    Post office silent Account रिवाइवल के लिए एक रिवाइवल फॉर्म (post office account revival form) या एप्लीकेशन भरकर (silent account revival form) आपको अपने पोस्ट ऑफिस में देनी होगी।  जिसमे आपकी और आपके खाते से सम्बंधित कुछ जानकारी भरनी होती है। और KYC form और एक आईडी एड्रेस प्रूफ साथ में लगा कर देना होगा। साथ ही अगर आपके अकाउंट में नॉमिनी नहीं है तो आपको नॉमिनेशन का फॉर्म भरकर भी देना होगा। नॉमिनेशन के फॉर्म को कैसे भरते है और नॉमिनेशन फॉर्म डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करे।  
    रिवाइवल एप्लीकेशन को भरने का वीडियो हमारे चैनल आप देख  सकते है (Click here to watch video) 
इस सैंपल एप्लीकेशन फॉर्म की सहायता से भी आप इस एप्लीकेशन को भर सकते है।  

रिवाइवल के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ? 

    रिवाइवल के लिए आपको निम्न दस्तावेज देने होंगे - 
1. पोस्ट ऑफिस बचत खाते की पासबुक (यदि पासबुक खो गयी है ये लेख पढ़े - क्लिक करे )
2. KYC Updating फॉर्म (क्लिक for more)
3. कोई भी एक आईडी और एड्रेस प्रूफ (PAN और आधार दे सकते है )

रिवाइवल के लिए KYC फॉर्म को कैसे भरे ? (How to fill Post office KYC Update Form)

    Post office KYC form को भरना बहुत ही आसान है।  KYC form का अलग से लेख भी है जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है। आप इसको भरने के लिए यहाँ क्लिक करके हमारे चैनल पर वीडियो भी देख सकते है। फॉर्म डाउनलोड की लिंक नीचे दी गयी है। 


रिवाइवल एप्लीकेशन कहाँ से मिलेगा ? (Post office SB account Revival form pdf)

    रिवाइवल फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे और आपको पीडीऍफ़ फॉर्म मिल जायेगा।  

पोस्ट ऑफिस KYC form Download कैसे करे ? (Download Post office KYC Form)

     Post office KYC Form डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे |


रिवाइवल में कितना समय लगेगा? (Revival of post office silent Account)

    अब अंत में बात करते है कि रिवाइवल में कितना समय लगता है।  साइलेंट अकाउंट रिवाइवल का काम हेड पोस्ट ऑफिस द्वारा किया जाता है तो अगर आप रिवाइवल की एप्लीकेशन हेड पोस्ट ऑफिस में देते है तो दो तीन दिन में आपका खाता रिवाइवल हो जाता है।  जबकि यदि आपका खाता किसी और पोस्ट ऑफिस में है तो आपकी एप्लीकेशन हेड पोस्ट ऑफिस भेज दी जाएगी और वह से रिवाइवल होने के बाद वापस आपके पोस्ट ऑफिस में आ जाएगी। तो इस प्रकार यहाँ पर 7 से 15 दिन तक लग सकते है। 

    हमारे लेख से आपको कुछ मदद मिली हो तो हमें फॉलो जरूर करे और हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब भी करे।  

धन्यवाद 



Tags: post office sb account revival form | post office revival form | post office revival form pdf |