MSSC समय से पहले बंद कैसे होगा? Mahila samman savings certificate premature withdrawal

Mahila Samman savings certificate premature withdrawal Process and Rules -

MSSC यानि महिला सम्मान सेविंग स्कीम में यदि आपने निवेश किया या करने जा रहे है तो आपके इसके समयपूर्व भुगतान के बारे में पता होना चाहिए।  जिससे आवश्यक होने पर आप भुगतान ले सकते है। इस स्कीम में 2 प्रकार से premature close करवाया जा सकता है - 

निम्नलिखित मामलों में खाता 2 साल से पहले बंद करने पर भी पूरा ब्याज यानि 7.5% से मिलेगा-   

1. खाताधारक की मृत्यु पर;

2.खाताधारक की जीवन-घातक बीमारियों में चिकित्सा सहायता या अभिभावक की मृत्यु के बाद, आदेश द्वारा और लिखित रूप में दर्ज किए जाने वाले कारणों से, खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दे सकता है।

खाता खुलने के 6 महीने बाद सामान्य परिस्थियों में खाता बंद किये जाने पर - 

खाता खोलने की तारीख से छह महीने पूरे होने के बाद किसी भी समय किसी खाते को समय से पहले बंद करने की अनुमति दी जा सकती है। इस दशा में खाताधारक को स्कीम के ब्याज से 2 % ब्याज दर कम मिलेगी। जिससे यहाँ प्रभावी ब्याज दर 5.5% हो जाएगी।   




Read this Article for complete details- https://postaldost.blogspot.com/2023/04/mahila-samman-savings-certificate-2023.html


Tags:- mahila samman premature withdrawal,mahila samman savings certificate premature withdrawal, mahila samman yojana premature withdrawal, mssc scheme premature close,

how to Open MIS online in Post office? MIS Account ऑनलाइन कैसे  खोले ?

how to Open MIS online in Post office? MIS Account ऑनलाइन कैसे खोले ?

          पोस्ट ऑफिस में अब आप Online MIS, Online MSSC महिला सामान सेविंग सर्टिफिकेट और ऑनलाइन सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंट का खाता खोल सकते हैं। 

         इसके लिए आपके पास में पोस्ट ऑफिस का बचत खाता होना चाहिए और साथ में आपको उस खाते पर नेट बैंकिंग लेनी होगी। 

        वर्तमान में यह सुविधा पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग पर नहीं मिलेगी केवल आपको नेट बैंकिंग पर ही यह सुविधा मिल पाएगी। नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है उन सभी के वीडियो आपको हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर मिल जाएंगे। 

MIS Account ऑनलाइन कैसे  खोले ? (how to Open MIS online)

        पोस्ट ऑफिस MIS- Monthly income scheme (post office MIS scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए  सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा।  URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/

        पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। 
        यहाँ पर आपको Post Office MIS account के लिए Service Request में  "Open a MIS Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। MIS Amount जिसकी Online MIS (Post Office MIS khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office MIS account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और MIS खाता (online Post Office MIS Account) के Number आ जायेंगे।

KVP खाता खोले ऑनलाइन - Click here 

MIS Account Opening Live- watch video Now- 


    और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Postal Dost पर हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे कि आपको पोस्ट ऑफिस से जुड़ी सारी जानकारी समय पर और सही तरीके से मिल सकें धन्यवाद

Senior Citizen Savings Scheme- SCSS स्कीम में आये नए नियम जो जानना जरुरी है। तुरंत हुए लागु

        जैसा कि बजट 2023 में घोषणा की गयी थी कि SCSS में अधिकतम जमा (SCSS Maximum limit) की लिमिट को यहाँ बढ़ाया गया है और इस के लिए आदेश 31 मार्च को जारी हो गए है। अब आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS Scheme) में 30 लाख तक जमा करा सकेंगे।  पहले ये लिमिट केवल 15 लाख थी।  

    इस स्कीम में आपको सर्वाधिक ब्याज 8.2% मिल रहा है। 

क्या है SCSS स्कीम ?

        इस SCSS स्कीम में कोई भी सीनियर सिटीजन यानि 60 साल से ऊपर का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।  SCSS Account बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुल जाता है। यहाँ सरकार आपको हर तीन तीन महीने से ब्याज देती है। ये ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में या सीधे बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। खाता 5 साल के लिए खुलता है। एक परिवार में जितने सीनियर सिटीजन है सभी अलग अलग SCSS खाता खुलवा सकते है। खाता खुलवाने पर आपको पासबुक दी जाती है।  

        इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस भी काटा जाता है।  

और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर हमारा वीडियो देख सकते है- 

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे -


 

Difference between NSC and FD | Post office FD and NSC |  सरल भाषा में

Difference between NSC and FD | Post office FD and NSC | सरल भाषा में

         पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट और NSC में क्या अंतर है आपको निम्न सारणी से पता चल जायेगा।  हमने हमारे यूट्यूब चैनल पोस्टल दोस्त पर इसका वीडियो अपलोड कर दिया है।  आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है - क्लिक करे और देखे  

Post office Fixed Deposit FD/TD

Post office NSC

Time Deposit

National Savings Certificate

Duration 1,2,3 & 5 Years

Only 5 Years

Single Deposit Scheme

Single Deposit Scheme

Anyone Can Open

Anyone Can Open

6.7% interest in 5 Year TD *Nov22

6.8% Interest rate

Minimum amount- 1000

Minimum amount- 1000

Passbook facility

Passbook facility

Online and any post office

Online and any post office

Interest Paid- Yearly

Interest paid on Maturity

Tax Rebate in 5-Year TD

Tax rebate

Agent available

Agent Available

Premature Closed- Yes

No

Renewal – Yes

No

Return on 1 lakh =134350

Return on 1 Lakh= 138950



Thank You =
Postal Dost

Tags: difference between nsc and fd, difference between nsc ppf and fd, is fd better than nsc, which is best fd or nsc, difference between fd and nsc, nsc vs fd calculator, comparison between nsc and fd, compare nsc and fd, difference between nsc and fd in post office, difference between post office fd and nsc|

Post office Fixed Deposit Renewal | पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये? | Time Deposit scheme

         पोस्ट ऑफिस में समय के साथ बहुत परिवर्तन हुए है। अब आप पोस्ट ऑफिस गए बिना ही पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट (post office fixed deposit) का खाता खोल सकते है। फिक्स्ड डिपाजिट को आगे बढ़ा सकते है। और आपको डाकघर एफडी पर ऑटोमैटिक आगे बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस ऑटो रिन्यूअल (FD Auto Renewal) के बारे बताने से पहले आपको हम संक्षिप्त में फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Post office FD Scheme) के बारे में बता देते है।  

         पोस्ट ऑफिस में कोई भी उम्र का व्यक्ति टाइम डिपाजिट (Post office TD) खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपाजिट को टाइम डिपाजिट (time deposit account) के नाम से जाना जाता है। आप अपने बच्चे के नाम से (minor account) भी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट खाता खोल सकते है।  

        पोस्ट ऑफिस में 1 साल , 2 साल, 3 साल और 5 साल की फिक्स्ड डिपाजिट खोल सकते है। 1 साल से छोटी एफडी यहाँ नहीं खुलती है। कोई भी फिक्स्ड डिपाजिट को आप खाता खोलने के 6 महीने बाद में तोड़ कर (Post office fd premature close) पैसे ले सकते है।  

Open Online FD in post office - Click here

        सभी फिक्स्ड डिपाजिट में ब्याज आपको हर साल दे दिया जाता है। यह ब्याज आप अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते (Post office saving account) या बैंक खाते (Bank saving account) में ले सकते है।  

अगर आप Post office एफडी को आगे बढ़ाना चाहते है तो केवल मूलधन ही आगे बढ़ेगा।  

        पोस्ट ऑफिस की फिक्स जमा पर 5.5% से लेकर 6.7% तक का ब्याज मिलता है।  

Bank FD vs Post office FD- click here for more detail

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आप निम्न समय सीमा में बढ़ा सकते है - 

    Time Deposit (FD) Account - Within 

1 Year Fixed Deposit (TD)- 6 Months

2 Years Fixed Deposit (TD)- 12 Months

3 & 5 Years Fixed Deposit (TD)- 18 Months

    Renewed Account can be closed Any time.  

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट को आगे कैसे बढ़ाये ? (how to extend Post office Fixed Deposit)

अगर आपकी FD ऑटो एक्सटेंशन नहीं हुई है तो आपको SB-EXT1 फॉर्म में आवेदन करना होगा। (यहाँ से डाउनलोड करे) 

1. Apply for Extension in SB-EXT1. 

2. Maturity Date will be Change in Same Passbook.

System Auto Renew Fixed Deposit. Maximum 2 Times OR As Instructed.

Instruction Can be Given at the Opening of the Account. No Form is Required. 

ऑनलाइन आगे कैसे बढ़ाये ? (how to renew post office fd online)

    पोस्ट ऑफिस द्वारा अभी ऑनलाइन FD ओपन करने की सुविधा दी जाती है। आगे बढ़ाने  का कोई ऑप्शन आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगा लेकिन ऑनलाइन पेपरलेस आप FD कर सकते है।  (click here for process - How to open online FD in post office)

कितना चार्ज लगेगा? (post office fd renew charges) 

पोस्ट ऑफिस FD आगे बढ़ाने का कोई चार्ज नहीं है।  


 Thank You 
Postal Dost. 

Tags: post office fd renewal online, post office fd renewal, post office fd auto renewal, how to keep fd in post office, post office fixed deposit renewal, how to renew post office fd online, how to renew fd in post office, is post office fd auto renewal, post office fd renewal form, post office fd renew benefits, post office fd renew calculator, post office fd renew documents 
MIS Premature Close Rules and Penalty | Post office मासिक आय योजना समयपूर्व बंद कैसे करे ?

MIS Premature Close Rules and Penalty | Post office मासिक आय योजना समयपूर्व बंद कैसे करे ?

     मासिक आय योजना (monthly income scheme by post office) काफी लोकप्रिय स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा चलायी जाती है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 4.5/9.0 Lacs तक निवेश कर सकता है। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है, जिसमे एक साथ पैसा जमा करवाने पर हर महीने ब्याज आपको दिया जाता है। अभी इस पर ब्याज दर 6.6% है और एक लाख जमा करवाने पर हर महीने 550 रूपए  ब्याज मिलता है।  

    इस MIS खाते को आप खोलने के 1 साल बाद बंद करवा सकते है।   

समयपूर्व बंद कैसे करे ? (Post office mis premature closure)

    वैसे तो ये खाता 5 साल के बाद होता है लेकिन अगर आवश्यक है तो आप 1 साल के बाद इसे premature Close करवा सकते है।  लेकिन इसके लिए आपको अपने मूलधन यानि जमा राशि से कुछ राशि पेनल्टी (post office mis premature closure penalty) के रूप में कटवानी होगी।  

कितनी लगेगी पेनल्टी ? (Post office mis premature closure calculator)  

    Post office mis premature withdrawal यदि 1 साल के बाद और ३ साल पुरे होने के पहले बंद करवाया जाता है तो आपको 2% MIS Penalty देनी होगी।   

Example :- Deposit Amount = 2,00,000

        2% of 2,00,000 = 4,000

        Final Amount = 1,96,000

        Post office mis premature withdrawal penalty जब खाता 3 साल बाद और 5 साल के पहले बंद करवाया जाता है, तो आपको 1% MIS Penalty देनी होगी।  

Example :- Deposit Amount = 2,00,000

        1% of 2,00,000 = 2,000

        Final Amount = 1,98,000  

Premature closure of MIS account in Post office - Process

    1. Apply for Closure in SB-7A Form. 

    2. Amount can be credited to POSB or Bank A/c

Complete Information about Post office MIS- Click here


Thank You 
Postal Dost 

Tags: post office mis premature application form, post office mis premature application, post office mis premature apply online, post office mis premature break, mis premature withdrawal, post office mis scheme premature withdrawal, post office mis scheme premature closure, post office mis premature exit, post office monthly income scheme details.


  Senior Citizen Saving Scheme TDS Rules | SCSS Scheme Customers के लिए महत्वपूर्ण सुचना |

Senior Citizen Saving Scheme TDS Rules | SCSS Scheme Customers के लिए महत्वपूर्ण सुचना |

        SCSS स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट स्कीम है इसमें आपको अभी 2022 में 7.4% ब्याज मिल रहा है।  ये ब्याज आपको हर तीन महीनो से दे दिया जाता है।   

         1. SCSS के ग्राहक जिनका प्रतिवर्ष ब्याज 50,000 रुपये से अधिक बनता है उन ग्राहकों का सितंबर 2022 में टीडीएस काटा जाएगा।

        2. यदि आपका सभी SCSS Account को मिलाकर अमाउंट 6 लाख से ज्यादा है तो इस कंडीशन में आपका टीडीएस काटा जायेगा।  

        3. SCSS scheme के ग्राहकों का पैन कार्ड यदि बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपडेट नहीं है तो आप टीडीएस जरूर कटेगा चाहे ब्याज कितना ही हो। 

टीडीएस को कटने से कैसे रोके ? (how to avoid tds on scss)

    TDS on scss scheme से बचने के लिए आपको दो काम करने होंगे - 

    पहला आपको अपना पैन कार्ड बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपडेट करवाना होगा।  

    अगर  आपका PAN Card Update है तो आपको हर साल 15H फॉर्म देना होगा। इस फॉर्म को देने की अंतिम तारीख 29 सितम्बर है। वैसे आपको हर साल अप्रैल में ही ये फॉर्म सबमिट कर देना चाहिए।  

जानिए कौनसी स्कीम में कब मिलता है ब्याज ? - Click Here

टीडीएस कट जाये तो क्या करे ? 

    यदि आपका टीडीएस काट लिया जाता है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। आप अगली साल इनकम टैक्स रिटर्न भरकर इस टीडीएस को वापस ले सकते है।   

Thank You - Postal Dost 

Tags : what is scss in post office | scss scheme details in hindi | scss account kya hai  | scss scheme in post office | scss scheme 2022 | scss scheme details in Hindi | scss scheme tds deduction | is tds applicable on scss | scss tds limit | tds on scss | tds on scss account | tds on scss interest | scss tds rules |

How to close sukanya samriddhi account | How to Close SSY Account on Marriage | शादी के समय क्या है नियम

सुकन्या समृद्धि योजना खाते की सामान्य परिपक्वता (sukanya samriddhi account Maturity Rules)

        Sukanya samriddhi yojana खाता खोलने की तारीख से इक्कीस वर्ष पूरे होने पर खाता परिपक्व होगा। खाता बंद करने के समय, भुगतान केवल उस बालिका को किया जाएगा जिसके नाम से खाता खोला गया था।
       बालिका को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर नए पहचान और पते के दस्तावेज यानी पैन कार्ड और आधार कार्ड जमा करके खाते को उसके नाम में परिवर्तित करवाना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना को समयपूर्व बंद करना - विवाह के समय कैसे होगा बंद (Premature Closure of SSA – Marriage)

        खाताधारक के 18 वर्ष पुरे करने के बाद जब भी शादी होती है तब वह इस सुकन्या खाते को बंद करके पुरे पैसे ले सकती है। इसके लिए बालिका को गैर-न्यायिक स्टांप पेपर (Non-Judicial-Stamp-paper) पर विधिवत हस्ताक्षरित एक घोषणा/ Decleration प्रस्तुत करना होगा, जो नोटरी प्रमाणित होगा। साथ ही उसे उम्र के प्रमाण (Age Proof) के रूप कोई दस्तावेज देना होगा जैसे पैन कार्ड / आधार कार्ड।

        यहाँ ध्यान देने योग्य बात है कि शादी की तारीख से एक महीने पहले या शादी की तारीख से तीन महीने के बाद तक ही इस तरह sukanya samriddhi yojana closure form भरकर खाता बंद किया जा सकता है।

एसएसवाई खाते को बंद कैसे करे?- प्रक्रिया (how to close sukanya samriddhi account)

    सबसे पहले 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद बालिका को अपनी KYC अपडेट करवानी होगी जिसमे उसे 1 फोटो, पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। KYC अपडेट होने के बाद में SB-7A फॉर्म (सामान्य खाता बंद करने का फॉर्म) में निकासी के लिए के आवदेन करना होगा। खाता बंद होने पर पूरा अमाउंट बालिका के POSB खाते में या चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया जायेगा।





विवाह के समय कैसे होगा बंद (Premature Closure of SSA VIDEO– Marriage)



Please Follow us on Youtube Also-
Postal Dost

Tags:
sukanya yojana kya hai, sukanya account, ssy withdrawal rules, ssy withdrawal process, ssy withdrawal form, sukanya samriddhi account closure procedure, ssy premature withdrawal, ssy account withdrawal, ssy amount withdrawal, withdrawal from ssy, withdrawal from ssa account, withdrawal rules of ssy account,

NSC खाता खोले ऑनलाइन | How to Buy NSC online from Post office | National Saving Certificate

        अब आप पोस्ट ऑफिस NSC को ऑनलाइन (online nsc from post office) ले सकते है। इससे पहले पोस्ट ऑफिस आरडी (Post office RD Account online) और पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपाजिट खाता (Post office Fixed Deposit) ऑनलाइन खोला जा सकता था।

        फ़िलहाल ये ऑप्शन केवल पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग एप में भी आपको ये ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ आपको राष्ट्रीय बचत पत्र ऑनलाइन खरीदने की पूरी प्रोसेस दी गयी है। आप चाहे तो हमारा लाइव डेमो वीडियो भी देख सकते है।


NSC ऑनलाइन कैसे ख़रीदे ? (how to buy nsc online)

        पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम (post office NSC scheme) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपके डाकघर बचत खाते (Post Office Saving Account) पर पोस्ट ऑफिस Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए। (अगर India Post Internet Banking Activate करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे ) इसका कोई चार्ज नहीं है।

        पोस्ट ऑफिस Internet बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको सबसे लास्ट ऑप्शन General Service पर क्लिक करना है। URL- https://ebanking.indiapost.gov.in/
        यहाँ पर आपको Post Office NSC account के लिए Service Request में  "Open a NSC Account" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। NSC Amount जिसकी Online NSC (Post Office NSC khata) करवाना चाहते है, सबसे पहले लिखना है। उसके बाद आपको "Debit Account" सेलेक्ट करना है। Remark ऑप्शन में आप कुछ लिखना चाहे तो लिख सकते है, या खाली भी छोड़ सकते है। और अंत में आपको "Continue" पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।.
        अगले पेज पर आपको डिटेल (online post office NSC account check) चेक करके "Transaction Password" डालकर "Submit" करना है। तुरंत ही आपके रिक्वेस्ट नंबर और NSC खाता (online Post Office NSC Account) के Number आ जायेंगे।

KVP खाता खोले ऑनलाइन - Click here 

NSC Account Opening Live- 

Question and Answer -


1. Can I buy nsc online?
Answer: Yes. Post office Started this facility on 05.08.2022.

2. How to open nsc online?
Answer: Log in to India Post Internet Banking and follow the above method or watch the video. 

3. Can nsc be purchased online?
Answer: Yes. 

4. Can I buy nsc online from post office?
Answer: Yes.

5. How to withdraw nsc after maturity online?
Answer: Online and Offline by visiting your post office. 

6. How to withdraw nsc after maturity online?
Answer: Option in General Service- Service request. 

7. How to apply for nsc in post office online?
Answer: Just follow the above method. 

6. How to open nsc account online?
Answer: Watch this video on youtube- Video https://youtu.be/2dszkayqwpI

7. How to check nsc account online?
Answer: Now You can check your NSC account online post office internet banking and Post office Mobile Banking app. The offline Accounts also can be checked. 

Follow us: 
POSTAL DOST 

Post office Savings Account- Single/ Joint A/ Joint B | पोस्ट ऑफिस बचत खाते के प्रकार

        POSB - Post office Saving Bank Account बहुत ही अच्छा खाता है इसके दो बड़े कारण है - पहला यहाँ पर अभी भी 4% ब्याज मिल रहा है। और दूसरा आप पुरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस से जमा या निकासी कर सकते है। पोस्ट ऑफिस बचत खाते की जानकारी का अलग से लेख है- (क्लिक करके पढ़े )

        यहाँ हम केवल बड़े बड़े बेनिफिट और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के प्रकार के बारे में बात करेंगे-

Post office bachat yojana के अन्तर्गत Post office saving account के कुछ विशेष फायदे-


1. अधिक ब्याज दर - बैंको के बचत खाते में जहाँ आपको से तक ब्याज दर मिलती है वहीं पोस्ट ऑफिस में बचते खाते में अभी भी post office saving account interest rate 4% मिल रहा है।

2. NEFT / RTGS की सुविधा भी इस अकाउंट पर मिलती है। (अधिक जानकारी के यहाँ क्लिक करे)

3. सिर्फ 500 रूपए से यह खाता खुल जाता है और मिनिमम बैलेंस भी 500 ही रखना है।

4. पोस्ट ऑफिस के IFSC कोड से आप किसी भी बैंक से पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में पैसा NEFT कर सकते है। (अधिक जानकारी के लिए ये देखे )

5. एटीएम, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है।

6. किसी भी पोस्ट ऑफिस से प्रतिदिन का 50000 तक जमा और विथड्रावल मिल जाता है।


डाकघर बचत खाता के प्रकार ( post office bachat khata) -


पोस्ट ऑफिस में तीन तरह के बचत खाते खोले जा सकते है -

    1. एकल बचत खाता (Single Saving Account)

    2. पोस्ट ऑफिस जॉइंट A खाता (Post office Joint 'A' Account)

    3. पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाता (Post office Joint 'B' Account)

1. एकल बचत खाता (Single Saving Account)

        इस खाते को कोई भी एक व्यक्ति खुलवा सकता है। यानि केवल एक व्यक्ति का नाम ही पासबुक में होता है। पुरे भारत में सभी पोस्ट ऑफिस में मिलकर केवल एक अकाउंट ही खुल सकता है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी मिल जाती है। सिंगल अकाउंट होल्डर को Post office ATM,  Post office Interent Banking और Post office Mobile Banking की सुविधा मिल जाती है।

2. पोस्ट ऑफिस जॉइंट A खाता (Post office Joint 'A' Account)

        इस खाते को कोई भी दो व्यक्ति मिलकर खुलवा सकते है। यानि दो व्यक्तियों का नाम पासबुक में होता है। प्रत्येक विथड्रावल के समय दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर यहाँ जरुरी है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी यहाँ भी मिल जाती है। Joint A अकाउंट होल्डर को एटीएम, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

3. पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाता (Post office Joint 'B' Account / Either OR Survivor Account)

        इस खाते को कोई भी दो व्यक्ति मिलकर खुलवा सकते है। यानि दो व्यक्तियों का नाम पासबुक में होता है।दोनों खाताधारकों में से कोई भी एक खाते में लेनदेन और खाता बंद भी कर सकता है। नॉमिनेशन की फैसिलिटी यहाँ भी मिल जाती है। Joint B अकाउंट होल्डर को एटीएम, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।


आप हमें बताये की कौनसा खाता आपको पसंद आया और क्यों ?

यूट्यूब पर हमारे चैनल पोस्टल दोस्त को सब्सक्राइब जरूर करे।

Thank You 
Postal Dost 

PPF withdrawal - PPF में 15 साल से पहले पैसा कैसे मिलेगा? Public provident fund withdrawal rules

        PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक बहुत ही पसंदीदा जमा योजना है। वैसे तो यह Saving Scheme 15 साल के लिए होती है लेकिन यहाँ पर आपको लोन (Loan) और निकासी (Withdrawal) का ऑप्शन मिलता है। PPF Loan और PPF Withdrawal दोनों के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया है। PPF Loan के लिए यहाँ क्लिक कर आप हमारा लेख पढ़ सकते है। इस लेख में हम PPF account withdrawal procedure के बारे में जानेंगे।

पीपीएफ खाते से निकासी के नियम - Public Provident Fund Withdrawal Rules -

    PPF account से withdrawal करने से पहले आपको इसके नियम (ppf withdrawal rules) को जानना जरुरी है। PPF एक long term Deposit scheme है तो आपको ppf से पैसे निकालने के लिए PPF Rules को मानना होगा -

1. PPF withdrawal after 5 years - खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर पांच वर्षों के बाद आप PPF Account से ppf withdrawal amount ले सकते है। (यदि आपका पीपीएफ खाता 2016-17 के दौरान खुला है तो निकासी 2022-23 के दौरान यानि 1 अप्रैल 2022 से या उसके बाद की जा सकती है)

जैसे - PPF Account Opening Date from 01-04-2016 to 31-03-2017 तो Withdrawal available from 01-04-2022

2. PPF Withdrawal Calculator - निकासी की राशि पिछले चौथे वर्ष के अंत में जो बैलेंस था या पिछले वर्ष के अंत में जो बैलेंस था, उसका 50% दोनों में से जो भी कम हो, लिया जा सकता है।

PPF withdrawal amount calculator Example - 
If public provident fund Account Opening Date from 01-04-2016 to 31-03-2017

And Balance on 31-03-2019 = 1,00,000 |...| 31-03-2022 = 2,00,000

तो इस कंडीशन में PPF Withdrawal amount in 2022-23 = 50,000

नीचे दी गयी फोटो से आपको से easily समझ आ जायेगा -



3. PPF निकासी आवृति (public provident fund scheme withdrawal rules) - PPF खाता से एक वित् वर्ष में केवल एक बार ppf half withdrawal की अनुमति होती है। इसीलिए जब भी आपको ppf account amount withdrawal करना हो तो पहले ही योजना बनाकर पी पी एफ से विथड्रावल करे।

SSY Withdrawal Rules | सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे मिलेगा पैसा ? - Click Here

4. PPF एक्सटेंशन के समय कैसे होगा विथड्रावल (ppf withdrawal after extension) - यदि आपने अपना PPF खाता एक्सटेंड करवा रखा है तो उस दशा में भी आपको साल में एक बार partial withdrawal from ppf मिल जाता है। Public provident fund partial withdrawal rules के अन्तर्गत आपको यहाँ पर एक्सटेंशन के समय जो बैलेंस होता है उसका 60% यहाँ मिल जाता है।

5. महत्वपूर्ण (public provident fund withdrawal rules and process)- क्योकि ये एक विथड्रावल है तो PPF Loan की तरह न तो इसको वापस जमा करना होता होता है और न ही आपको इस राशि पर कोई ब्याज देना पड़ता है।

PPF withdrawal form (ppf account se withdrawal kaise kare) - 

    PPF खाते से पैसे निकालने के लिए (ppf withdrawal after 7 years) आपको form c ppf withdrawal का फॉर्म भरकर देना होता है। ये फॉर्म (form c ppf withdrawal) आपको पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा या फिर आप लिंक से free डाउनलोड भी कर सकते है।





If you like this page then follow us 

Thank You
Postal Dost
Youtuber | Blogger | 

Some Important Tags : withdrawal from public provident fund | ppf withdrawal rules in hindi | ppf withdrawal online | ppf withdrawal rules 2022 | | ppf withdrawal application | ppf a/c withdrawal rules | ppf withdrawal before maturity | ppf withdrawal before 5 years | ppf withdrawal before maturity rules | ppf withdrawal conditions |  ppf withdrawal criteria | form c ppf withdrawal | ppf withdrawal documents required |  ppf withdrawal details | ppf withdrawal eligibility | ppf withdrawal form post office | p p f withdrawal rules | ppf account withdrawal rules | ppf account withdrawal rules in hindi |  ppf account withdrawal conditions | ppf account withdrawal after 5 years | ppf account loan and withdrawal rules | withdrawal from ppf a/c | 

PPF Premature closure - PPF Account बंद कैसे होगा ? Premature closure of PPF account

        Public Provident fund Account यानि PPF खाता एक बहुत ही पसंदीदा स्कीम है। इसमें अधिक ब्याज के साथ लोन लेने और कुछ पैसा निकालने की सुविधा भी होती है।  वैसे तो PPF खाता 15 साल के बाद बंद किया जा सकता है। लेकिन यहाँ पर कुछ विशेष परिस्थितियों में ppf premature closure / खाता बंद करवाने की छूट मिलती है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे - PPF Loan Rules 2. PPF Withdrawal Information/ ppf premature withdrawal)

    PPF Pre maturity close के लिए खाता कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए। ये 5 साल खाता खुलवाने के वित्त वर्ष के अलावा है।


    PPF Premature withdrawal rules के अंतर्गत आपको निम्न विशेष कंडीशन में PPF a/c बंद करवाने की सुविधा मिलती है -

1. PPF premature closure की पहली शर्त है कि यदि आपको, आपके पति या पत्नी या आप पर निर्भर संतान में से किसी को भी कोई जानलेवा बीमारी (life threatening disease) जैसे ह्रदय रोग, कैंसर आदि बीमारी हो जाती है तो आप ppf account को 15 साल से पहले भी बंद करवा सकते है। लेकिन यहाँ पर आपको ब्याज थोड़ा काम कम मिलेगा जिसके बारे में आगे बात करेंगे।


2. Premature ppf account closure की दूसरी शर्त है कि आप अपने बच्चो की Higher Education के लिए भी अपने public provident fund अकाउंट को बंद करवा सकते है।

3. अगर आप विदेश में रहने लग जाते है और आपका स्टेटस NRI (Non-resident Indian) हो जाता है तो भी यहाँ premature closure of ppf account आपको allowed होता है।

    उपरोक्त के अलावा खाता धारक की मृत्यु (Death होने पर भी खाता बंद करवाना होता है। नॉमिनी उस PPF Account को नहीं चला सकता है।

PPF खाता पहले बंद करने पर कितना अमाउंट मिलता है ? (ppf premature closure calculator)

    PPF Account premature closure rules के अनुसार Premature ppf closure पर आपको 1% कम ब्याज दिया जाता है। ये ब्याज आपके खाता खोलने की तारीख से कम किया जाता है। यदि PPF Account extension करवा रखा है तो उस समय PPF Extension की तारीख से 1% कम ब्याज दिया जाता है।

    PPF Death Claim के केस में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है। खाता बंद करने महीने तक का पूरा ब्याज दिया जाता है। (Death claim Process के लिए यहाँ क्लिक करे)



Please follow us : 

We covered the following PPF account queries - premature withdrawal of ppf | ppf account ko close kaise kare | premature closure of ppf account | ppf | ppf account closed | ppf account closed rule | premature ppf withdrawal | premature closure of ppf a/c | premature closure of ppf | premature closing of ppf account | ppf premature closure procedure | ppf premature closure rules | can we premature ppf account |

पोस्ट ऑफिस बचत खाता - Benefits | Post Office Saving Account | Rules, Interest Rate and Facilities

        पोस्ट ऑफिस बचत खाता - एक ऐसा खाता जो आपको बैंको की सुविधा भी देता है और बैंको से ज्यादा ब्याज दर भी मिलती है। साथ ही यहाँ आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। बैंको की तरह केवल 5 लाख की ही गारंटी यहाँ नहीं होती है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप खुद ये Decide कर पाएंगे कि आपको ये खाता खुलवाना चाहिए या नहीं ?😊

तो आइये जानते है डाकघर बचत खाते के 6 फायदे और 8 सुविधाओं के बारे में विस्तार से -

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली 8 सुविधाएं (Facilties on POSB Account)-

1. पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (Post office ATM card) - Post Office Debit Card लेकर आप किसी भी बैंक ATM मशीन में इसे Use कर सकते है। ऐसे ही दुसरो बैंको के ATM कार्ड को आप पोस्ट ऑफिस ATM Machine में Use कर सकते है। पोस्ट ऑफिस Debit कार्ड से आप एक दिन में 25000 तक पैसे निकाल सकते है।


2. पोस्ट ऑफिस चेक बुक (post office cheque book) - पोस्ट ऑफिस से आपको CTS चेक बुक मिल जाती है। जिसको आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी लगा सकते है।

3. पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग (post office internet banking)- Post Office Bachat Account खाताधारको को Post Office Net Banking Facility की सुविधा उपलब्ध करवाता है। ये सुविधा सभी CBS पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है। फिलहाल इस सुविधा से केवल Post office Accounts में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। और आपके सभी खातों का बैलेंस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।


4. पोस्ट ऑफिस मोबाइल बैंकिंग (post office mobile banking in hindi) - इंटरनेट बैंकिंग के साथ आप post office mobile banking app को use कर सकते है। इसके लिए आपको India Post Mobile Banking app Download करनी होगी और पोस्ट ऑफिस में इस सुविधा के लिए अप्लाई करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने का वीडियो यहाँ देख सकते है। (click for post office mobile banking activation video)

5. आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) - अगर आप कोई सरकारी राशि DBT के माध्यम से Post Office Bachat khata में प्राप्त करना चाहते है तो ये सुविधा भी आपको इस POSB अकाउंट पर मिलती है।


6. APY Scheme (Atal Pension Yojana) - अटल पेंशन योजना का लाभ भी आप इस डाकघर बचत खाता के माध्यम से आप ले सकते है। हर महीने APY premium आपके अकाउंट से आटोमेटिक काट लिया जायेगा।

7. PMSBY Scheme (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा लेने के लिए आपको खाता खुलवाने के साथ या बाद में एक फॉर्म भरकर देना होगा। इस PMSBY योजना से आपको एक्सीडेंटल 2 लाख का Insurance Cover मिलता है। इसके लिए 70 वर्ष तक आयु वाला व्यक्ति योग्य होता है।


8. PMJJBY Policy (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)- अगर आपकी आयु 18 से 50 के बीच है तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ले सकते है। ये Insurance Policy सामान्य मृत्यु में भी दो लाख का बीमा कवर देती है। पोस्टल सेविंग अकाउंट से आप इसमें प्रीमियम दे सकते है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाते के 6 लाभ - पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का क्या फायदा है? 

    पोस्ट ऑफिस बचत खाता योजना पर उपरोक्त सुविधाओं के साथ ये 6 अतिरिक्त लाभ आपको मिलते है-

1. पोस्ट ऑफिस बचत खाता ब्याज दर (Post office savings account interest rate) - पोस्ट ऑफिस बचत खाते में अभी भी आपको भारत सरकार द्वारा 4% ब्याज दर दी जाती है। जबकि अधिकांश बैंको में 2.25 % से लेकर 3% तक ही ब्याज दर मिलती है। ये ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को खाते में जोड़ा जाता है।

2. पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन सुविधा (Post office Nomination Rules) - Post office saving scheme पर आपको नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है। खाते खोलते समय नॉमिनेशन अनिवार्य और फ्री है। Post office nomination form से बाद में इस नॉमिनेशन को चेंज या कैंसिल किया जा सकता है। लेकिन उस समय 50 रूपए प्लस GST चार्ज लगेगा।

3. बच्चो के लिए भी खाता (Post office Minor Account) - Post office Bachat Khata Yojana में आप अपने बच्चे के नाम से भी ये खाता खुलवा सकते है। बच्चे की आयु 10 वर्ष से अधिक है तो वो खुद ही इस खाते को खुलवा सकता है और चला सकता है।

4. सभी पोस्ट ऑफिस में लेनदेन की सुविधा (Post office transaction Limit)- सबसे अच्छी बात इस खाते की है कि आप पुरे भारत में किसी भी HO/SO में प्रतिदिन का 50,000 तक Deposit या withdrawal बिलकुल फ्री कर सकते है। Withdrawal के लिए पासबुक साथ में देना जरुरी है।

5. साइलेंट अकाउंट रिवाइवल (silent account in post office)- अगर आपका POSB खाता silent या dormant हो जाता है तो आप KYC डॉक्यूमेंट और Post office silent account revival form देकर वापस रिवाइवल करवा सकते है। इस प्रक्रिया में 5-10 दिन का समय लग सकता है। इसका भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

6. पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें (Post office saving account opening form) - इस पोस्ट ऑफिस saving खाते को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में Post office account opening form fill करके खुलवा सकते है। गांव के पोस्ट ऑफिस (BO) में भी आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है।  post office savings account online ओपन नहीं कर सकते है। पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें - click here

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की कुछ महत्वपूर्ण बातें -

    अब खाता खुलवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होनी चाहिए -
    
    पोस्ट ऑफिस में बचत खाते पर कितना ब्याज मिलता है ? - पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ब्याज बैंको की तरह प्रतिदिन के हिसाब से नहीं मिलता है। यहाँ पर IBB पद्धति से POSB interest rate से ब्याज मिलता है। जिसके अनुसार आपके खाते में महीने की 10 तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक जो मिनिमम बैलेंस होता है उसी पर ब्याज मिलता है। जैसे - आपके खाते में 10 तारीख को 50,000 बैलेंस था और आपने 15 तारीख को 1 लाख और जमा करवाए, उसके बाद आपने उस महीने में कोई लेनदेन नहीं किया है तो भी आपको केवल 50,000 पर ब्याज मिलेगा।  2. इसी प्रकार से यदि आपने 29 तारीख को 30000 का निकासी की है तो आपको अब केवल 20,000 पर ही ब्याज मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करके इस पर हमारा वीडियो देख सकते है।

    Post office Joint Account के प्रकार - पोस्ट ऑफिस में दो प्रकार के POSB Joint Account Open किये जा सकते है।
     1. Joint A Account in Post office (Jointly Operated) - इस प्रकार के खाते में लेनदेन के लिए दोनों खाताधारकों के हस्ताक्षर हर बार जरुरी है।
      2. Joint B Account in Post office (Either or Survivor) - पोस्ट ऑफिस जॉइंट बी खाते में दोनों खाता धारको में से कोई भी खाते को चला सकता है। इस खाते को IPPB Account से लिंक किया जा सकता है।

     Post office Single Account Rules - आप पुरे भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस में केवल एक ही सिंगल अकाउंट खुलवा सकते है। दूसरे पोस्ट ऑफिस में लेनदेन कर सकते है। और ट्रांसफर भी करवा सकते है लेकिन दूसरा अकाउंट ओपन नहीं कर सकते है।

    साइलेंट कब हो जाता है - पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में अगर आप लगातार 3 वित् वर्ष (finacial Year) तक कोई Transaction नहीं करते है तो आपका खाता साइलेंट या डॉर्मेंट हो जायेगा, जिसको आप post office saving account revival form से रिवाइवल करवा सकते है। सिस्टम से जमा हुई एंट्री को ट्रांसक्शन में Count नहीं किया जाता है। इसीलिए हमारी सलाह है कि कम से कम साल में एक बार आप लेनदेन अवश्य करे।

नोट - आपके खाते में फ्रॉड से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर जरूर अपडेट करवाए। (पोस्ट ऑफिस में फ्रॉड कैसे होता है जानिए यहाँ क्लिक करके) नंबर चेंज होने पर उसे भी अपडेट जरूर करवाए।


Thanks! Follow us!

Postal Dost

Tags :post office savings account | posb full form | posb atm | post office saving account form | post office saving account ifsc code | post office saving account login |  पोस्ट ऑफिस बचत खाता जानकारी | पोस्ट ऑफिस बचत खाता फॉर्म | post office bachat khata kya hai | post office bachat khata interest rate | पोस्ट ऑफिस बचत खाता क्या है | डाकघर बचत खाता की जानकारी | post office bachat yojana | post office bachat plan |

SSY Calculator | सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर | SSA Calculator 2022

        सुकन्या समृद्धि योजना में वैसे तो कोई फिक्स रिटर्न नहीं होता है। क्योकि ब्याज की दर हर तीन महीनो (Qwarterly) चेंज कर दी जाती है और सभी खातों पर वही SSA New Interest Rate लागु हो जाती है। साथ ही पैसा जमा करने के समय का भी SSA Return पर फर्क पड़ता है। जैसे महीने की 5 तारीख से पहले जमा अमाउंट पर उस महीने का भी ब्याज उस अमाउंट पर मिलता है। जबकि 5 के बाद जमा अमाउंट पर अगले महीने से ब्याज मिलना शुरू होता है। साथ ही जो लोग पुरे साल का पैसा एक साथ अप्रैल में जमा करवाते है उनको ज्यादा ब्याज यहाँ मिल जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (SSA Calculator Post Office) -

        कुछ लोगो को अधूरी जानकारी होने के कारण वो सोचते है कि केवल साल का 250 जमा करवाने पर 6 लाख मिल जायेगा। जबकि ऐसा नहीं है। जैसा हमने नीचे बताया है कि साल में केवल 250 रूपए जमा करवाने पर 21 साल के बाद आपको आपका पैसा और उसका ब्याज मिलाकर सिर्फ 10,630 रूपए ही मिलेंगे। सरकार द्वारा ब्याज के अलावा इन्शुरन्स या अलग से कोई पैसा आपको नहीं दिया जाता है।

    ये जो ssy calculator chart हमने बताया  है वो महीने के 1000 से शुरू होती है। (ssy calculator monthly) एक अंदाज़ आपको इससे लग जायेगा कि 21 साल के बाद आपको कितना पैसा मिल सकता है। "जितना ज्यादा जमा उतना ज्यादा ब्याज" यहाँ आपको मिलेगा।

    यदि आप Sukanya Samriddhi Account में प्रतिमाह 1000 रूपए जमा करवाते है तो 15 वर्ष में आपका कुल पैसा 1,80,000 जमा होता है। यदि 7.1% की SSA Interest Rate रहती है तो 21 वर्ष के बाद आपको 5,10,373 मिलेगा। ये अमाउंट टैक्स फ्री होगा। आपकी बेटी की उम्र से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। सुकन्या समृद्धि के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे।



सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे खोलें जानिए यहाँ क्लिक करके

Your's 
Postal Dost 


Tags : ssy calculator | ssy calculator in hindi | ssa calculators | ssy calculator 2022 | ssa account calculator | ssa amount calculator | ssa benefits calculator 2022 | ssa calculator download | sukanya samriddhi yojana hindi | sukanya samriddhi yojana calculator | sukanya samriddhi calculator

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के 12 फायदे | PPF Scheme 2022 (Public Provident Fund ) - नियम, शर्ते

        PPF - 100% सुरक्षित और बेहतर ब्याज के लिए अगर कोई स्कीम जानी जाती है तो वह है - PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड योजना। इस स्कीम में आप थोड़ा थोड़ा पैसा जोड़कर भी करोड़पति बन सकते है। निवेश करने से पहले इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

        Public provident fund अकाउंट / पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड योजना आपके भविष्य के उद्देश्य को पूरा करने के लिए बेस्ट स्कीम है, इसके 1,2, नहीं बल्कि 12 कारण है। यह खाता खुलवाने के बाद आप अपने बेटे/बेटी  की पढाई और शादी के खर्च के लिए अच्छा पैसा इकठ्ठा कर पाएंगे। खाता खुलवाने से पहले या बाद में आपको इन फायदों के बारे में पता होना चाहिए। सबसे पहले जान लेते है कि -

किसका खुल सकता है PPF Account (PPF eligibility) -

        आप अपना और अपने बच्चो के नाम से इस पीपीएफ योजना में खाता खुलवा सकते है। कुछ लोग सोचते है कि केवल नौकरी करने वाले ही इस अकाउंट को खुलवा सकते है। जबकि ऐसा नहीं है। किसी भी उम्र का व्यक्ति और कोई भी व्यक्ति PPF के लिए eligible होता है। यह PPF Account आप सभी पोस्ट ऑफिस और कुछ बैंको में भी खुलवा सकते है। PPF का खाता आप केवल 500 रूपए से खुलवा सकते है। इस खाते में अधिकतम आप 1,50,000 Yearly जमा करवा सकते है। इसमें आप 15 साल तक लगातार पैसे जमा करते है और 15 साल के बाद आपको Maturity Amount वापस मिल जाता है। 

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड योजना के 12 फायदे / PPF बेनिफिट्स (PPF benefits)-

    1. सुरक्षा / गॉरन्टी (Safety / Is ppf account safe?) - इस स्कीम में भारत सरकार की गारंटी होती है, तो आपका पैसा और उसका ब्याज 100% सुरक्षित रहता है।

    2. सर्वाधिक ब्याज (ppf interest rate 2022 )- भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के बाद सबसे ज्यादा ब्याज आपको इस PPF स्कीम में मिलता है। चक्रवृद्धि ब्याज दर (Yearly Compounding Interest Rate) के कारण बहुत अच्छा ब्याज यहाँ पर मिलता है। ब्याज दरें हर तीन महीने में बदली जाती है। अभी जनवरी से मार्च 2022 में आपको 7.1% का ब्याज मिल रहा है। ब्याज बढ़ने पर आपको भी उसका लाभ मिल जाता है। खाता खोलने के समय जो ब्याज दर लगती है वो फिक्स नहीं रहती है।


    3. निकासी OR PPF लोन (Public Provident Fund Scheme Return/ PPF Withdrawal)- वैसे तो इस स्कीम में थोड़ा लचीलापन है कि आप समय-समय पर कुछ शर्तो के साथ पैसा निकाल सकते है। 1 वर्ष के बाद ही लोन की सुविधा मिलने लगती है। और 6th FY से आपको withdrawal की सुविधा मिल जाती है।  यदि आपको जरुरत नहीं है तो आप एक साथ एक अच्छा अमाउंट अंत में ले सकते है।

    4. न्यूनतम जमा (Public Provident Fund Account Minimum Deposit)- इस खाते को केवल 500 रूपए से खुलवाया जा सकता है। एक गरीब परिवार भी आराम से इस खाते को खुलवा सकता है। खाता खुलवाने के बाद सालाना 500 रूपए भी जमा करके आप खाते को चालू रख सकते है। महीने में कितनी ही बार आप कितना ही पैसा इस PPF अकाउंट में Deposit कर सकते है।

   5. खाता खुलवाना है आसान (Public Provident Fund Account in post office - Account Opening)- PPF अकाउंट स्कीम में खाता खुलवाना बहुत ही आसान है। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या कुछ बैंको में इस खाते को खुलवा सकते है। एक छोटे से गांव का डाकिया भी यह खाता खोल देगा।


    6. जमा करने की आज़ादी (Public Provident fund in hindi- Freedom)- खाते को चालू रखने के लिए एक वित् वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) में कम से कम 500 रुपये जमा होने चाहिए। अगर किसी साल आप जमा करवाना भूल जाते है तो केवल 50 रूपए प्रतिवर्ष के अनुसार पेनल्टी देकर खाता पुनः चालू (PPF Revival) करवाया जा सकता है। इसके लिए आपको कोई फॉर्म या डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है।

    7. अवधि (PPF Account Duration) - बड़े सपनो को पूरा करने के लिए लम्बे समय तक मेहनत करनी पड़ती है। उसी प्रकार आपको यहाँ 15 साल तक इस खाते में पैसे जमा करवाने की सुविधा मिलती है। खाते खुलवाने के 15 वर्ष बाद ये पैसा ले सकते है। आप चाहे तो PPF Extension करवाकर इसे आगे 5-5 साल के स्लैब में कितना ही आगे बढ़ा सकते है। इस कारण से थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करने पर भी अच्छा अमाउंट यहाँ बन जाता है।

    8. टैक्स बचेगा (PPF Tax Exemption) - PPF योजना में सालाना 1.5 लाख तक की राशि की छूट आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है।


    9. टैक्स फ्री स्कीम (PPF Tax Benefits)- प्रतिवर्ष इनकम टैक्स में फायदे के अलावा इस स्कीम में जो ब्याज मिलता है वो PPF Interest Taxable नहीं होता है। इसके अलावा अंत में जो पैसा आपको मिलेगा उस पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस प्रकार से 3 PPF Income Tax Benefits यहाँ आपको मिलते है।

    10. ब्याज का फायदा (Interest on PPF Scheme)- ज्यादा ब्याज दर के साथ ही आपका ब्याज प्रतिवर्ष 31 मार्च को आपके PPF खाते में जमा कर दिया जाता है। इसके बाद आपको उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। इससे आपको ये भी पता चल जाता है अब तक आपके खाते में कितने पैसा जमा हो गए है।

    11. ऑनलाइन जमा की सुविधा (PPF Online Deposit) - पोस्ट ऑफिस में PPF A/c तो आपका ऑफलाइन खोला जाता है लेकिन इस खाते में आप पैसा ऑनलाइन जमा कर सकते है। पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना का पैसा आप IPPB Mobile Banking App या India Post Mobile Banking/ Post office Net Banking से आसानी से PPF Account me Online Deposit सकते है।

    12. खाते को बंद करवाना भी आसान (PPF account closure procedure)- इस खाते को पोस्ट ऑफिस के दूसरे खाते की तरह आसानी से बंद करवाया जा सकेगा। केवल पासबुक, आधार कार्ड और POSB खाते की पासबुक देकर आप इस खाते को तुरंत बंद कर सकते है। PPF का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भी सीधे ट्रांसफर करवाया जा सकता है।

Please follow us!

PPF online Deposit Video on Youtube- PostalDost

PPF के 6 नियम (50% पैसा कैसे मिलेगा ) - जानिए यहाँ क्लिक करके

PPF योजना कैलकुलेटर 2022 - जानिए यहाँ क्लिक करके

PPF अकाउंट कैसे खोलें - जानिए यहाँ क्लिक करके


Thanks





Tags :Tags : public provident fund | public provident account | what is a public provident fund | public provident fund benefits | public provident fund details | public provident fund eligibility | public provident fund extension | public provident fund kya hai | ppf calculator | ppf account | ppf interest rate | ppf full form | ppf account in hindi | ppf benefits | ppf exemption |